Joint Commissioner is No More: संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर का निधन

806

Joint Commissioner is No More: संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर का निधन

इंदौर: इंदौर जिले में पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र राऊ में पदस्थ श्री प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त पंचायत एवम ग्रामीण विकास का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। सोनवलकर के अचानक निधन की खबर से पूरे विभाग में शोक की लहर हो गई है।

दिवंगत प्रतीक सोनवलकर प्रख्यात कवि और साहित्यकार दिनकर सोनवलकर के पुत्र थे। प्रतीक स्वयं जाने-माने साहित्यकार रहे हैं और उनका काव्य संग्रह रिश्तों के चक्रव्यूह प्रकाशित हुआ है। उनकी रचनाओं का आकाशवाणी, दूरदर्शन, समाचार पत्र पत्रिकाओं में कविता और आलेखों का नियमित प्रकाशन और प्रसारण भी हुआ है। वह गणतंत्र दिवस समारोह में अनेकों बार उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित हो चुके हैं। साहित्यिक क्षेत्र के भी कई पुरस्कारों से वे सम्मानित हुए हैं।