Weather Update: महाराष्ट्र सहित दक्षिण के 4 राज्यों में आज भारी बारिश, MP में कल से होगी तेज बारिश

509

Weather Update: महाराष्ट्र सहित दक्षिण के 4 राज्यों में आज भारी बारिश, MP में कल से होगी तेज बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश से निकलकर गुजरात में बना चक्रवात मस्कत की ओर चल पड़ा है। हालांकि गुजरात में उसका असर अभी भी पश्चिम क्षेत्र में बरकरार है, वहीं पूर्वी क्षेत्र से भी ब्बासलों की आवक से बारिश की संभावना बढ़ रही हैं।

 

चक्रवात के असर से बादलों का रैला पाकिस्तान से गुजरते हुए भारत के जम्मू कश्मीर और लद्दाख को प्रभावित करते हुए नेपाल, भूटान और चीन के रास्ते वापस टर्न लेकर पूर्वी राज्यों को प्रभावित कर रहा है। आज पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का अंदेशा है।

मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनेगी लेकिन कल से मानसून का प्रभाव बढ़ेगा और तेज वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। यहां पर बादल महाराष्ट्र के उत्तरी भाग से प्रवेश करते हुए गुजरात की ओर बढ़ेंगे।