NAAC A Grade: SGSITS संस्थान इंदौर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला “A” ग्रेड

189

NAAC A Grade: SGSITS संस्थान इंदौर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला “A” ग्रेड

 

भोपाल : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेश के इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा “A” ग्रेड प्रत्ययित होने की महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि मिलने पर तकनीकी शिक्षा विभाग एवं संस्थान परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

मंत्री श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही है। राज्य सरकार, विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारमूलक तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री श्री परमार ने कहा कि श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) इंदौर का तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरना प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

श्री परमार ने कहा कि नैक द्वारा प्रत्ययन से वंचित प्रदेश के समस्त तकनीकी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें।

 

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम ने 22 से 23 अगस्त 2024 तक SGSITS संस्थान का निरीक्षण कर संस्थान में पाठ्यक्रम गुणवत्ता, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन, शोध, नवाचार, आधारभूत ढांचा एवं संसाधन, विद्यार्थी सहयोग एवं प्रगति, गवर्नेंस, लीडरशिप मैनेजमेंट आदि मानकों के आधार पर परखा था। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) को निर्धारित मानकों पर “A” ग्रेड से प्रत्ययित किया गया है, इससे संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए पात्र हो गया है।

 

उल्लेखनीय है कि इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS), वर्ष 1952 में स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने, विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों में से एक है। एसजीएसआईटीएस, संस्थान में संचालित AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में 6 स्नातक एवं 3 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (NBA) द्वारा प्रत्ययित हैं। एसजीएसआईटीएस, संस्थान को इसी वर्ष राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा देश के अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की सूची में 201 से 300 की श्रेणी में भी रखा गया है। नैक की टीम इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) संस्थान में 72 वर्ष में पहली बार संस्थागत मानकों के निरीक्षण के लिए पहुंची थी।