IFS Transfer: गौरव चौधरी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक बने

449

IFS Transfer: गौरव चौधरी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक बने

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय वन सेवा के 2010 बैच के अधिकारी वन संरक्षक उत्तर शहडोल वन मंडल गौरव चौधरी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया का वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक पदस्थ किया है।

इस संबंध में राज्य के वन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

Screenshot 20240901 183300 783