Three CTTIs of Railway Retire : रेलवे के 3 सीटीआई हुए सेवानिवृत्त!

954

Three CTTIs of Railway Retire : रेलवे के 3 सीटीआई हुए सेवानिवृत्त!

 

Ratlam : शहर के वेस्टर्न रेलवे में पदस्थ 3 सीटीआई (चीफ ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर) के सेवानिवृत्त होने पर उनके स्टाप के लोगों और परिजनों ने विदाई देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी‌।सेवानिवृत्त हुए यह तीनों सीटीआई छोटे लाल केथवास, विश्वदीप टंडन एवं अनिल उपाध्याय हैं।

बता दें कि छोटे लाल केथवास ने भारतीय रेलवे की सन 1990 में सेवा शुरू की थी और अपनी सर्विस के दौरान वह इन्दौर तथा रतलाम में ही पदस्थ रहते हुए 34 वर्षो की सेवाएं पूर्ण की। इसके साथ ही विश्वनाथ टंडन ने 37 वर्षों तक रेलवे में अपनी सेवाएं प्रदान की तथा अनिल उपाध्याय ने 36 वर्ष की रेलवे-सर्विस करने के बाद 31 अगस्त 24 को सेवानिवृत्त हुए। तीनों को सीटीआई ऑफिस रेलवे-स्टेशन पर वर्त्तमान में पदस्थ एवं सेवानिवृत्त सीटीआई ने स्वागत कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर रेलवे के शैलेन्द्र मालवीया, यशवंत पावेचा, सादाब खान, केएन शर्मा, डाक्टर परवेज खान, एमए खान, जगदीश सिंह, कैलाश शर्मा, चिनचु दरबार आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के पश्चात तीनों सीटीआई अपने परिवार के सदस्यों एवं इष्ट मित्रों के साथ जूलूस के रूप में अपने-अपने निवास के लिए रवाना हुए।