Nursing Officer Suspend: लापरवाही बरतने पर MP में नर्सिंग ऑफिसर निलंबित!
छतरपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईशानगर की नर्सिंग ऑफिसर प्रीति प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
बता दें कि संबंधित नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान सीएचसी ईशानगर के द्वारा सा.स्वा. केन्द्र में प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला प्रेमबाई आदिवासी पत्नी बालकिशन आदिवासी की सही तरीके से जांच नही किये जाने के कारण उनकी डिलेवरी बाथरूम में होने से गिरने के कारण नवजात की मृत्यु हो गई।
उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर सीएमएचओ छतरपुर द्वारा की गई जिसमें वह प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई।
इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर सीएचसी ईशानगर की उक्त गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता वरतने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमो के तहत् इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।