Shooting at Georgia High School:अमेरिका के जॉर्जिया हाई स्कूल में गोलीबारी, कई लोग घायल; छात्रों की सुरक्षा पर खतरा

62

Shooting at Georgia High School;अमेरिका के जॉर्जिया हाई स्कूल में गोलीबारी, कई लोग घायल; छात्रों की सुरक्षा पर खतरा

अमेरिका के जॉर्जिया हाई स्कूल में गोलीबारी की खबर है। इस वारदात में कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। वारदात के बाद मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया है।

हमलावर कौन थे, अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी। बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

अमेरिका में गन कल्चर लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। लोग स्कूल, पार्क, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और यहां तक की अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं। इस बीच जॉर्जिया हाई स्कूल में गोलीबारी के बाद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। शेरिफ कार्यालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। गोलीबारी में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग क्यों की गई इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के संबंध में की जानकारी दी गई है। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बैरो काउंटी और पूरे राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।’’ एफबीआई के अटलांटा कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एफबीआई अटलांटा बैरो काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में मौजूदा

 

मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है लेकिन हथियारों की संख्या 40 करोड़ तक पहुंच गई है। अमेरिका में नियमों के मुताबिक, राइफल या छोटी बंदूकें खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है और बाकी के हथियारों के लिए 21 साल है। ऐसे समझें कि, जैसे सिम कार्ड खरीदे जाते हैं, ठीक वैसे ही अपना आईडी कार्ड दिखाकर, फॉर्म भरकर बंदूकें खरीदी जा सकती हैं।

HUrricane Debby Wreaks Havoc in the US : जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना जलमग्न; 6 लोगों की मौत