Lightening: आकाशीय बिजली गिरने से जवान और सरपंच की मौत

399

Lightening: आकाशीय बिजली गिरने से जवान और सरपंच की मौत

 

जशपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. इसमें बीजापुर में जहां गाज की चपेट में आने से बस्तर बटालियन का जवान तो दूसरी ओर जशपुर में गाज की चपेट में आने से सरपंच की मौत हो गई. घटना में सरपंच की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

बीजापुर में गाज गिरने से सीआरपीएफ मुदवेंडी कैम्प में तैनात बस्तर बटालियन का जवान संतोषपुर निवासी कमलेश हेमला की गश्त पर निकलने के दौरान मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद जवानों द्वारा अंतिम सलामी दी जाएगी.