DM in Action: कलेक्टर ने SDM के स्टेनो को किया सस्पेंड, SDM को भी हटाया
मुरादाबाद: मुरादाबाद के कलेक्टर – डीएम अनुज सिंह ने रिश्वत के मामले में एसडीएम के स्टेनो को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही SDM मनी अरोड़ा को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रीति सिंह को SDM ठाकुरद्वारा बनाया गया है.
Also Read: TIME List : ‘टाइम’ के 100 प्रभावशाली लोगों में अश्विनी वैष्णव और अनिल कपूर भी!
प्राप्त जानकारी अनुसार DM ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को निलंबित कर दिया है. माना जा रहा है कि रिश्वतकांड में ही एसडीएम को हटाया है. उन्हें अभी नई तैनाती भी नहीं दी गई है.
Also Read: 72 Supporters Acquitted : कोर्ट ने 16 साल बाद कैलाश विजयवर्गीय के 72 समर्थकों को दोषमुक्त किया!
बता दें कि अनुज सिंह 2013 बैच के IAS अफसर हैं. बिहार के छपरा के रहने वाले अनुज सिंह ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. अनुज सिंह मुरादाबाद आने से पहले सीतापुर जिले के डीएम थे. अनुज सिंह बांदा व बिजनौर जनपद में एसडीएम, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, हापुड़ और सीतापुर के जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.