(गणेश चतुर्थी पर विशेष)
Special on Ganesh Chaturthi: लंदन में गणेश प्रतिमाओं की असंख्य दुकानें
महेश बंसल
सात समुंदर पार बसे भारतीय अपनी आस्था व धार्मिक रीति-रिवाजों को वहां भी निभाते हैं। विदेश में भी कुछ क्षेत्र ऐसे होते हैं जहां भारतीय मूल के लोगों की बसाहट अधिक रहती है। लंदन के Wembley में Ealing road पर यदि आप घूम रहे हैं तो आपको लगेगा कि भारत के ही किसी शहर में धूम रहे हैं। भव्य सनातन हिन्दु मंदिर, भगवान की पीतल व संगमरमर की मूर्तियां ,पालने व पूजा सामग्री के शो रूम , साडी़ , सूट , पान , गन्ने का रस , नारियल पानी , महिलाओं की श्रृंगार सामग्री , भारतीय भोजन की छोटी- बडी़ दुकानें एवं अनेक भारतीय विशाल शो रूम की श्रृंखला दिखाई देती है।
लंदन प्रवास के दौरान यहां हमने चरखी में निकले गन्ने का रस पिया, पान खाया एवं सुस्वादु भारतीय भोजन किया था।
प्रवास के कुछ दिनों बाद ही गणेश चतुर्थी थी, अतः गणेश जी की मिट्टी एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के अनेक दुकानें थीं, जहां छोटी बड़ी सभी आकार की प्रतिमाएं उपलब्ध थीं ।
Glory of Ganeshji: पारिजात पुष्प,फलों में केला, अमरूद और सीताफल पसंद हैं गणेश जी को
मिट्टी के गणेश जी 24 घंटे में घर पर ही पानी में विसर्जित किये जाने के आश्वासन सहित विक्रय किए जा रहे थे। यह सभी प्रतिमा भारत से ही वहां पहुंचती है। पीतल की भगवान् की प्रतिमाओं के विशाल शो रूम हैं, जहां सभी तरह की पूजा सामग्री एवं भगवान के वस्त्र उपलब्ध रहते हैं।
सनातन हिन्दू मंदिर में अनेक देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं। वहां शिवजी के मंदिर में पानी , दूध व बिल्वपत्र सभी भक्तों के लिए सहज उपलब्ध रहता है । प्रत्येक दर्शनार्थी इनका उपयोग अभिषेक हेतु करता है । एक पौंड में तुलसी का पौधा मंदिर में उपलब्ध रहता है। मंदिर में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।
एक दुकान पर सेल्समैन से बातचीत में मैनें अपने इंदौर का उल्लेख किया तो उस गुजराती सेल्समैन ने कहा कि .. स्वच्छता में नम्बर एक वाला इंदौर .. तब इंदौरियन होने पर गर्व की अनुभूति भी हुई । इस पूरे क्षेत्र में भारत ही नजर आता है , लगता ही नहीं कि हम लंदन में है । चाहे भारतीय यहां आकर बस गए हों , लेकिन उनका दिल तो हिन्दुस्तानी ही है ।
महेश बंसल, इंदौर
जानिए, गणेश जी ने अपना वाहन चूहे को ही क्यों चुना?दो चर्चित पौराणिक कथाएं