Sex Racket : दूसरी बार फिर उसी स्पा सेंटर में छापा

विदेशी युवतियों समेत 8 युवतियां पकड़ी गई

806
Flesh Trade

Indore : महिला थाना पुलिस औऱ क्राइम ब्रांच ने इंदौर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। विजय नगर स्थित एक मसाज सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 10 युवतियों और 8 युवकों को पकड़ा। ये सेक्स रैकेट शगुन आर्केड में चल रहा था। पकड़ी गई युवतियों में विदेशी भी शामिल हैं।

महिला पुलिस के मुताबिक यह सेक्स रैकेट फैमिली सैलून, स्पा एंड स्कीन क्लीनिक की आड़ में संचालित किया जा रहा था। कई दिनों से इसे लेकर शिकायत मिल रहीं थीं। सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी और 10 युवतियों और 8 युवकों के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

Also Read: “मन” को रास नहीं आ रही “मोदी” की यह “बोली”…

पुलिस इस स्पा सेंटर पर पहले भी कार्रवाई करते हुए विदेशी युवतियों को पकड़ चुकी है। इस सेंटर का नाम बदलकर फिर यहां सेक्स कारोबार शुरू कर दिया गया। सभी युवतियों को महिला थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। इनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है। यह खुलासा नहीं हुआ कि ये सेक्स रैकेट कौन संचालित कर रहा था।