Security Threat: बम की धमकी के बाद मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा फ्लाइट की तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

55
Security Threat
Security Threat

Security Threat: बम की धमकी के बाद मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा फ्लाइट की तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद उसे तुर्की डायवर्ट किया गया जहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही है फ्लाइट सुरक्षा कारणों के चलते तुर्की के एर्जुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट करते हुए सेफ लैंडिंग कराई गई है।
बताया गया है कि प्लेन में बम है, इसकी धमकी मिली थी। इसलिए सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई है।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि विस्तारा के चालक दल को एक सुरक्षा चेतावनी बम की धमकी मिली थी जिसके बाद ऐसा किया गया है।मुंबई से फ्रैंकफर्ट (यूके 27) के लिए उड़ान भर रहे विस्तारा बोइंग 787 के टायलेट में एक टिशू पेपर पर ‘विमान में बम है’ मैसेज लिखा मिला है .
बताया गया है कि एर्जुरम हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है।जहां विमान (VT-TSQ) सुरक्षित रूप से उतरा गया और वहां पूरी तरह से जांच की जाएगी।
बयान में यह भी कहा गया है कि प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को भी तुरंत सतर्क कर दिया गया था। विस्तारा अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।