Building Collapse: लखनऊ में इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत, 28 घायल

587

Building Collapse: लखनऊ में इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत, 28 घायल

लखनऊ: लखनऊ में इमारत ढहने की घटना से 8 लोगों की मौत हो गई है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।दमकल विभाग,SDRF टीम और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। लखनउ के DCP आर.एन सिंह ने बताया कि कल से हमारा बचाव अभियान जारी है, इसमें 8 लोगों की मरने की सूचना है। 28 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है।

हमारा मानना है कि आगामी 5-6 घंटे में बचाव अभियान पूरा हो जाएगा। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक है।NDRF, SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। इमारत जर्जर थी इस वजह से ढह गई, हमारा बचाव अभियान जारी है।