Movies Affected by Corona : कई बड़ी फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ी
Mumbai : कोरोना संक्रमण का असर बढ़ने से फिल्मों की रिलीज भी आगे बढ़ने लगी। शाहीद कपूर की जर्सी, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और ‘RRR’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज टाल दी गई। संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पहले ही आगे बढ़ा दिया गया। माहौल ठीक रहा तो अब ये फिल्म फ़रवरी में परदे पर आएगी। कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बॉलीवुड पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब तक 20 से ज्यादा सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
देशभर में कई जगह सिनेमाघर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं। जबकि, दिल्ली में सिनेमाघर बंद कर दिए गए। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कहा गया है कि वो फिल्म की रिलीज को टालने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि देशभर में कोरोना की वजह से अब थिएटरों को बंद किया जा रहा है।
अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज भी टाल दी गई है। ‘पृथ्वीराज’ पहले 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। एसएस राजामौली की बड़े बजट की फिल्म RRR (राइज, रोर, रिवॉल्ट) की रिलीज को टाल दिया गया। ये फिल्म 7 जनवरी को आने वाली थी। शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया। ये फिल्म पहले 31 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टालने का ऐलान किया।
Also Read: “मन” को रास नहीं आ रही “मोदी” की यह “बोली”…
जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह की ‘अटैक’ 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी। राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ भी 4 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी। इन सभी फिल्मों के रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।