No Digital Rights : आमिर खान अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे!

OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों के साथ भी शर्त जुड़ी होगी!

193

No Digital Rights : आमिर खान अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे!

Mumbai : आमिर खान अभिनेता होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने भीड़ से हटकर एक बड़ा फैसला लिया। साल में एक फिल्में करना हो या फिर अभिनय का दायरा बढ़ाना हो, आमिर खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में, उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया, इससे उनकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है।

जब से ओवर द टॉप (ओटीटी) का चलन आया, तब से फिल्मी दुनिया का दौर बदल गया है। कभी फिल्में सिर्फ बड़े पर्दे पर रिलीज की जाती थीं, लेकिन अब तो सीधे ओटीटी पर ही जाती हैं। जो मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, उनके डिजिटिल राइट्स भी पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेच दिए जाते हैं। इस ट्रिक से मेकर्स पहले ही मालामाल हो जाते हैं, लेकिन आमिर खान इस भीड़ में अब शामिल नहीं हैं।

आमिर खान ने फैसला किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स तब तक नहीं बेचेंगे, जब तक वह सिनेमाघरों में उतर नहीं जाती हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपनी फिल्मों के डिजिटल अधिकार पहले से बेचना नहीं चाहते हैं।

आमिर खान का इरादा कम से कम 12 हफ्ते तक बड़े पर्दे पर फिल्मों के प्रदर्शित होने के बाद ओटीटी पर उतारने का है। वह सिनेमा हॉल में फिल्म की रिलीज के बाद ही डिजिटल अधिकार बेचेंगे। यही नहीं, आमिर अपनी फिल्म को थिएटर रिलीज पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर बेचने और उसका वेल्यू तय करेंगे।

 

आमिर की आने वाली फिल्में

आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ में अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनय के साथ वह इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। यही नहीं, वह सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ का भी निर्माण कर रहे हैं। इसमें प्रीति जिंटा भी लीड रोल में हैं।