Dr E Ramesh Kumar Gets Additional Charge: गुलशन बामरा को PS पशुपालन और डेयरी विभाग से हटाया, IAS रमेश कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार

177
Shortage of IAS Officers
Shortage of IAS Officers

Dr E Ramesh Kumar Gets Additional Charge: गुलशन बामरा को PS पशुपालन और डेयरी विभाग से हटाया, IAS रमेश कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार 

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के IAS अधिकारी गुलशन बामरा को पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। वे पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और पर्यावरण आयुक्त बने रहेंगे। उनके पास महानिदेशक एपको का प्रभार भी रहेगा।

राज्य शासन द्वारा जारी इस आदेश में 1999 बैच के IAS अधिकारी डॉ ई रमेश कुमार को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और आयुक्त आदिवासी विकास के वर्तमान दायित्व के साथ-साथ पशुपालन और डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।

Screenshot 20240911 125403 774