Warning to District Administration By MLA Aakash Vijayvargiya: इंदौर में जावेद हबीब के सभी सेन्टर अगले 48 घंटे में बंद कराएं

902

इंदौर. इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के इंदौर में चल रहे सभी सेन्टर अगले 48 घंटे में बंद कराएं।

आकाश ने आज एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और सभी जवाबदार अधिकारियों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि अगले 48 घंटे में हबीब के सभी संस्थानों को बंद कर दिया जाए। हम ने संकल्प लिया है कि हम इन संस्थानों को नहीं चलने देंगे। यदि बंद नहीं किया तो उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

 

बता दें कि जावेद ने एक महिला पूजा गुप्ता जी के हेयर स्टाईल करते समय उनके सिर पर थूका था। इसी संबंध में जावेद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।

देखिए जावेद हबीब का आपत्तिजनक वीडियो-