Video: मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर, घुटनों तक पानी में निकालनी पड़ी आदिवासी की अर्थी

691

Video: मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर, घुटनों तक पानी में निकालनी पड़ी आदिवासी की अर्थी

मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर में एक वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जहां गांव में सड़क न होने के वजह से घुटनों तक पानी मे हिल कर ग्रामीण कंधे पर अर्थी ले गए और अंतिम संस्कार किया।

ग्रामीणों की मानें तो सड़क के लिए पैसे तो पास हुए पर निर्माण कागजो में हुआ। यही कारण है कि बरसात के दिनों में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।

आजादी के 77 दशक बाद भी एमपी में हालत बद से बदतर है। फिलहाल सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने वाली ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मामले में अमरपाटन जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जल भराव हो गया है। मामला संज्ञान में आया है, जांच करवाई जाएगी।