
कार चालक की लापरवाही से हुए एक्सीडेंट में हुई थी महिला की मौत
भोपाल।शहर के एमपी नगर थाना इलाके में करीब दो सप्ताह पहले हुए एक एक्सीडेंट में महिला की मौत हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल की, तो सामने आया कि कार चालक की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ था। ऐसे में पुलिस ने बुधवार दोपहर को इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
एमपी नगर थाना इलाके में 31 अगस्त को शाम को बोर्ड आॅफिस चौराहे पर 45 वर्षीय रमाबाई पति धर्मदास अहिरवार को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की, तो सामने आया कि यह एक्सीडेंट कार चालक एमपी04सीयू6806 की लापरवाही से हुआ था। इस पर बुधवार दोपहर को एमपी नगर थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ नए कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





