Constable Exam : 4000 पदों के लिए साढ़े 12 लाख परीक्षार्थी
Bhopal : प्रदेश में 5 साल बाद आयोजित होने वाली आरक्षक परीक्षा 8 से 17 जनवरी 2022 तक आयोजित की जा रही है। आरक्षक के 4 हज़ार पदों के लिए 12 लाख 20 हज़ार आवेदक हैं। उल्लेखनीय है कि आखिरी बार आरक्षक पद के लिए 2017 में परीक्षाएं आयोजित की गई थी।
सभी जिलों के कलेक्टर्स को इस बारे में गृह विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में निर्देशित किया है। जारी पत्र में कहा गया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करवाई जाए। पत्र में सुरक्षा व्यवस्था का खास तौर पर उल्लेख किया गया है।