भोपाल में कोरोना की बढ़ती रफ्तार, आज मिले 347 नए मामले, कल से 101 ज्यादा

753
Corona Alert:

भोपाल: राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।
कल जहां 246 मामले आए थे वही आज इन मामलों की संख्या बढ़कर 347 हो गई है यानी कल की तुलना में आज 101 प्रकरण ज्यादा आए हैं।

भोपाल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार भोपाल में कुल एक्टिव कैसेस की संख्या भी बढ़कर 962 हो गई है।

WhatsApp Image 2022 01 07 at 10.09.40 PM

भोपाल जिला प्रशासन और शासन द्वारा करो ना कि रोकथाम के लिए सभी संभव कोशिश की जा रही है इसके तहत मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।आज कुल 1103 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।