Misbehaviour with SDM: धर्मकांटा हटाने गई SDM को बाल पकड़कर खींचा,TI लाइन हाजिर, ASI सस्पेंड!

802

Misbehaviour with SDM: धर्मकांटा हटाने गई SDM को बाल पकड़कर खींचा,TI लाइन हाजिर, ASI सस्पेंड!

 

गंगापुर: राजस्थान के गंगापुर सिटी के टोडाभीम में एक धर्मकांटा हटाने गई SDM सुनीता मीणा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। घटना 12 सितंबर शाम की बताई जाती हैं।

 

इस दौरान बताया गया है कि एक महिला ने SDM के बाल पकड़कर खींचा, जबकि लोगों ने आरोप लगाया कि SDM ने पहले एक बुजुर्ग को धक्का दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई।

जिले के एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए टोडाभीम थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि एक ASI को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार दुकानदार ने कहा कि उन्होंने पहले ही 27 अगस्त को समन मिलने के बाद अपना सामान हटा लिया था और धर्मकांटा भी बंद कर दिया था।

गुरुवार को जब SDM वहां पहुंचीं, तो बुजुर्ग जगमोहन ने हाथ जोड़कर विनती की, लेकिन आरोप है कि SDM ने उन्हें धक्का दे दिया। इस पर बुजुर्ग की बहू, कल्लो, ने SDM को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई और धक्का-मुक्की हो गई। इसी बीच SDM के बाल पकड़कर खींचने की घटना हो गई।