CM Stopped After Hearing Shehnai : इंदौर में अपना काफिला रुकाकर CM शहनाई सुनने पहुंचे, वादकों को ₹5-5 हजार दिए!
Indore : शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहर के दौरे पर थे। उन्होंने करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में भाग लिया। लेकिन, वे एक ऐसी जगह भी गए, जो निर्धारित कार्यक्रमों की फेहरिस्त में दर्ज नहीं था। ये जगह थी शहनाई वादकों की महफ़िल जो मुख्यमंत्री के स्वागत में ही डेंटल कॉलेज में सजाई गई थी। मुख्यमंत्री का वहां जाना तय नहीं था, पर शहनाई की धुन सुनकर उन्होंने अपना काफिला रूकाया और उनके बीच पहुंचे।
डॉ मोहन यादव डेंटल कॉलेज में नए ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय उनका संगीत प्रेम दिखाई दिया। शहनाई की आवाज सुनकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और उनके बीच पहुंच गए।
मुख्यमंत्री का संगीत प्रेम एक बार फिर देखने को मिला। कार्यक्रम के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी उनकी नजर शहनाई वादकों पर पड़ी। शहनाई वादकों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया और खुद उनके पास पहुंचे। उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की और उनसे शहनाई बजाने का तरीका सीखने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें 5-5 हजार रुपएकी सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
शहनाई वादकों के मधुर स्वर ने मुख्यमंत्री को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अपना काफिला रोककर कुछ देर उनके साथ बिताया। उन्होंने कलाकारों से बातचीत की और उनके काम की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जो मन को शांत करती है और आत्मा को ऊर्जा देती है।