Accused of Hit & Run : हिट एंड रन का आरोपी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल का बेटा,एक माह पहले ही इंदौर आया!

बॉस के जन्मदिन पर केक लेने गया, तभी यह हादसा हुआ!

275

Accused of Hit & Run : हिट एंड रन का आरोपी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल का बेटा,एक माह पहले ही इंदौर आया!

Indore : शनिवार देर रात खजराना थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर मैदान पर तेज गति से कार चलाकर दो युवतियों को टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। खजराना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात बीएमडब्ल्यू कार चालक गजेन्द्र प्रतापसिंह पिता सरदारसिंह गुर्जर मूल निवासी ग्वालियर, हाल मुकाम सनसिटी ने रांग साइड पर जाकर स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी थी। इसमें ग्वालियर की रहने वाली दीक्षा पिता अशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर निवासी शिवपुरी की मौत हो गई थी।
दीक्षा बैंक में नौकरी करती थी। वह अपनी सहेली के साथ खजराना में मेला देखने गई थी। आरोपी भी ग्वालियर का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता ग्वालियर के लक्ष्मीगंज थाने में हेड कांस्टेबल थे, वहां से वीआरएस लिया था। एक माह पहले उसकी टाक्सअस कंपनी में कस्टमर मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा था। वह अपनी कंपनी के बॉस पंकज के जन्मदिन के लिए केक लेने गया था।

डॉक्टर रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि आरोपी कार चालक शराब के नशे में धुत होने की बात कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कही थी। जब सुबह उसे पुलिस ने पकड़ा और ब्रीथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की जानकारी नहीं सामने नहीं आई। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसका चेकअप कराया था। चेकअप की रिपोर्ट अभी डॉक्टरों ने अब तक नहीं सौंपी है। रिपोर्ट आने के बाद ही शराब को लेकर स्पष्ट हो सकेगा।