5 Doctors Who Turned IAS : डॉ राजेश राजौरा समेत 5 अधिकारी, जो पहले डॉक्टर बने, फिर UPSC क्रैक कर बने IAS!

पहले अपनी प्रतिभा डॉक्टरी में दिखाई, फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफल होकर बने प्रशासनिक अधिकारी!

728

5 Doctors Who Turned IAS : डॉ राजेश राजौरा समेत 5 अधिकारी, जो पहले डॉक्टर बने, फिर UPSC क्रैक कर बने IAS!

New Delhi : सिविल सेवा ऐसा जुनून है जो जिसके सिर सवार हो जाता है, वो कुछ न कुछ कर गुजरता है। ऐसे पांच युवा जिन्होंने IAS के जुनून के कारण डॉक्टरी छोड़ दी। ये अधिकारी आज युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। UPSC परीक्षा पास करने के बाद परीक्षार्थियों का अखिल भारतीय सेवाओं में IAS , IPS, IFS जैसे पदों पर चयन होता है। यही कारण कि युवा लाखों की नौकरी का मोह त्याग देते हैं। क्योंकि, उन्हें IAS बनने का जुनून सवार होता है।​ क्योंकि, पैसा कभी पद और प्रतिष्ठा से बड़ा नहीं होता और ये वही जानता है, जिसने IAS या IPS को नजदीक से देखा है। जानिए ऐसे 5 अधिकारियों की कहानी, जो अच्छी खासी डॉक्टरी छोड़कर IAS बने।

● मध्य प्रदेश के नीमच शहर के रहने वाले सीनियर IAS राजेश राजौरा 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान दिल्ली में एम्स से MBBS किया और फिर UPSC देकर IAS अधिकारी बने, चूंकि IAS चयन में उनकी रैंक काफी ऊपर थी इसलिए उन्हें होम स्टेट मिला। वे इंदौर, धार, बालाघाट और उज्जैन जैसे एमपी के सबसे बड़े, महत्वपूर्ण और संवेनशील जिलों के कलेक्टर रहे। इसके अलावा राज्य शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने के साथ अपर मुख्य सचिव गृह और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रहे। फिलहाल वे मुख्यमंत्री के ACS होने के साथ ही नर्मदा घाटी विकास विभाग के ACS भी हैं। वर्तमान में वे मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे समझे जा रहे हैं। वैसे भी इस सरकार में वे सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट है।

●Dr नागार्जुन बी गौड़ा : कर्नाटक के एक छोटे से गांव में जन्मे नागार्जुन बी गौड़ा नीट परीक्षा पास करके डॉक्टर बन गए! उसके बाद वह एक हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करने लगे। यूपीएससी सीएसई 2018 परीक्षा क्रैक कर वे आईएएस अफसर बन गए। वे एमपी कैडर के अधिकारी है।

● Dr रेनु राज : केरल के अलाप्पुझा की जिला कलेक्टर डॉ रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और सेकंड रैंक हासिल की।

● Dr स्नेहा अग्रवाल : IAS डॉ स्नेहा अग्रवाल ने एम्स, दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई की है। 2009 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 305वीं रैंक हासिल की थी। वे 2011 में फिर परीक्षा में बैठीं और यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया।

●Dr रोमन सैनी :Dr रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में एम्स मेडिकल परीक्षा पास कर ली और 21 साल की उम्र में डॉक्टर बनकर AIIMS के NDDTC विभाग में काम करने लगे थे। फिर वे 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर IAS बन गए।