Lokayukt Trap: 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जिला पंचायत में पदस्थ अंकेक्षण अधिकारी

555

Lokayukt Trap: 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जिला पंचायत में पदस्थ अंकेक्षण अधिकारी

दमोह: जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी जिला समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण हरचरण सेन को 4000 रूपये की रिश्वत लेते आज रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रैप की कार्रवाई लोकायुक्त सागर द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार मनोज पटेल पिता नारायण पटेल ग्राम अभाना, जिला दमोह ने लोकायुक्त में यह शिकायत की थी कि अंकेक्षण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए अंकेक्षण के बदले में प्रति ग्राम पंचायत 2000/-रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त द्वारा शिकायत कंफर्म करने के बाद आज दो ग्राम पंचायत के 4000/- रूपये लेते हुए आरोपी हरचरण वर्मा उर्फ हरचरण सेन, जिला समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण, जिला पंचायत कार्यालय दमोह को रंगे हाथों पकड़ा गया।

ट्रैप कर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह थी। ट्रेप दल सदस्य -प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक विक्रम सिंह,सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, अरविंद नायक एवं स्वतंत्र पंच साक्षीगण।