Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठे बादल, 36 घंटे में बढ़ेंगे MP की ओर,1-2 दिन में वर्षा का दौर होगा फिर शुरु
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश का पश्चिम क्षेत्र पिछले एक पखवाड़े से सूखा है। इसे अब बंगाल की खाड़ी से उठ रहे बादलों से आस है। जबकि प्रदेश के उत्तर और पूर्व भाग में काफी वर्षा हुई है और अब लगता है बारी प्रदेश के दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर है। अगले एक-दो दिन में यहां भी वर्षा का दौर मानसून के आखिरी चरण में शुरू हो जाएगा।
बंगाल की खाड़ी में बादलों का नया दबाव भारत की पूर्वी दिशा में आए चक्रवात के कारण हुआ है। इसके अलावा चीन में घुसे एक और चक्रवात के कारण भी बादलों का बहाव भारत की ओर बढ़ा है। इससे दक्षिण राज्यों समेत महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
अगले 24 घंटे में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। यहीं से उठते हुए बादल अगले 36 घंटे में महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेंगे। इससे अगले एक सप्ताह में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है।