SDM’s Misbehavior : छेड़छाड़ के खिलाफ ज्ञापन देने आए लोगों से एसडीएम ने बदतमीजी की!

देखिए VDO : अधिकारी के व्यवहार से लोग नाराज, बुजुर्ग को बेवजह निशाना बनाया!

491

SDM’s Misbehavior : छेड़छाड़ के खिलाफ ज्ञापन देने आए लोगों से एसडीएम ने बदतमीजी की!

Budhni (Sehore) : अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे लोगों से एसडीएम राधेश्याम वघेल ने दुर्व्यवहार किया। एक बुजुर्ग के साथ तो उनका व्यवहार बहुत ही खराब रहा। वहां मौजूद एसडीओपी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, पर वे लगातार झल्लाते रहे। भीड़ में से किसी ने उनके दुर्व्यवहार का वीडियो बनाकर वायरल किया है।

एसडीएम को देने पहुंचे ज्ञापन में आरएसएस के वरिष्ठ कार्यवाहक जुगल सिसोदिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ज्ञापन देने के दौरान, एसडीएम बघेल का व्यवहार इतना अप्रिय था कि बुजुर्ग गुस्सा हो गए।

जानकारी के अनुसार, जब बुजुर्ग ज्ञापन देने के लिए उनके पीछे खड़े थे, तब एसडीएम ने उन्हें आगे आने के लिए कहा, जब वे बुजुर्ग सफाई देने लगे तो एसडीएम कहने लगे कि गुंडागर्दी क्यों कर रहे हो! जब लोगों ने कहा कि वे वरिष्ठ हैं आप उनसे ऐसा तो मत कहिए, तो एसडीएम कहने लगे कि आपके वरिष्ठ होंगे मेरे नहीं है! इस असम्मानजनक व्यवहार ने बुजुर्ग को भी गुस्सा आया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इस दौरान वहां मौजूद एसडीओपी ने बार-बार एसडीएम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति को सामान्य करने में वे सफल नहीं हो सके। घटना के बाद ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के व्यवहार की कड़ी निंदा की और इसे प्रशासनिक ढिलाई का उदाहरण बताया।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के व्यवहार से जनता का प्रशासन पर विश्वास कमजोर होता है। उन्हें उम्मीद थी कि प्रशासन गंभीर मामलों में इस तरह असंवेदनशीलता से पेश आएगा।

इस घटना ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया। ज्ञापन देने के इस घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवहार को लेकर प्रश्न उठाए, जिससे स्थानीय जनता में असंतोष है। अब इस बात पर है कि क्या प्रशासन इस मामले में उचित कदम उठाएगा या स्थिति को अनदेखा करेगा।