बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी: लापरवाही की हद, जिला चिकित्सालय के प्रसूता स्त्री विभाग के लेबर रूम की पीओपी की छत गिरी, प्रसव के लिए आई महिला को छत गिरने से आई चोट, सिविल सर्जन बोले काफी पुरानी थी छत
बड़वानी जिला अस्पताल के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में आज लापरवाही की हद देखने को मिली जहां प्रसूता लेबर रूम की पीओपी की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी।
देखिये वीडियो-
पीओपी के कई टुकड़े जो पलंग पर जमीन पर अलमारी पर गिरे हुए वही हादसे के दौरान प्रसव के लिए लाई गई जोगवाड़ा निवासी माया नाम की महिला को सर में चोट आई है जिसे सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है।
गनीमत यह रही कि महिला उस वक्त बैठी थी जिस वक्त हादसा हुआ अगर प्रसव के समय छत गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद सत्य का कहना है कि यह काफी पुरानी पीओपी की छत है और अभी जो बारिश हुई उसके चलते उसमें नमी आने से वह गिर गई।
साथ ही वह कहते हैं उसके टुकड़े हटाकर इंजीनियर को बुलाकर कर फिर से बनवा लेंगे। दूसरा लेबर रूम शुरू होने से अभी फिलहाल कोई काम प्रभावित नहीं होगा। साथ ही उनका कहना है कि जिस महिला को चोट आई है उसकी जांच कराई है। सीटी स्कैन महिला का कराया जा रहा है महिला को डिलीवरी के लिए लाए थे। देर होगी इसलिए इधर भर्ती रखा था।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ. अरविंद सत्य (सिविल सर्जन)-