IPS Officers Transfer: राजस्थान में 58 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 4 को अतिरिक्त प्रभार
गोपेन्द्र नाथ भट्ट नेशनल हेड की रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान सरकार ने रविवार देर रात बड़ा पुलिस फेरबदल करते हुए 58 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने यह तबादला सूची जारी की है। इन आदेशों के अनुसार 4 IPS अफसरों को अन्य विभागों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
उल्लेखनीय ही कि राज्य सरकार ने एक पखवाड़ा पूर्व भी IAS और RAS की बम्पर तबादला सूची जारी करने के बाद रविवार को 22 IAS की एक और तबादल सूची जारी की हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से प्रदेश लागू करने के उद्देश्य से ये तबादले किए गए हैं। आपको बता दें कि लगभग 15 दिन पूर्व सरकार ने 108 IAS और 386 RAS अफसरों की तबादला सूची जारी की थी जिसमें से करीब 80 RAS अफसरों ने अभी तक नई पोस्टिंग ज्वॉइन नहीं की है वहीं 2 IAS अफसर भी अभी तक नई पोस्टिंग पर नहीं पहुंचे हैं।
58 IPS अफसरों की तबादला सूची यहां देखिए …