Bus Accident : खंडवा आ रही बस अमरावती के पास खाई में गिरी, 4 की मौत, 40 घायल!

579

Bus Accident : खंडवा आ रही बस अमरावती के पास खाई में गिरी, 4 की मौत, 40 घायल!

महाराष्ट्र के मेडघाट पर बड़ा हादसा, पहले भी यहां कई बस हादसे हुए!

Khandwa : अमरावती से खंडवा आ रही एक यात्री बस आज सुबह मेड़घाट पर गहरी खाई में गिर गई। इसमें 4 बस चार यात्रियों की मौत होने करीब 40 के घायल होने सूचना है। घायलों में ड्राइवर भी शामिल है। यह दुर्घटना चिकलधारा और धारणाी के बीच मेडघाट पर एक पुल पर हुआ। बस करीब 30 फीट गहरी खाई में गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बस में करीब 50 यात्री जो खंडवा और आसपास के रहने वाले हैं।

घायलों को धारणी के पास सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद अमरावती भेजा गया। बस चावला एजेंसी की थी। रोज खंडवा से अमरावती के बीच चलती थी। बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था। लेकिन, सुबह साढ़े 10 बजे यह दुर्घटना हो गई। हादसे में खंडवा के मोरदड़ गांव का रहने वाला बस ड्राइवर अमरसिंह पंवार भी है। अन्य घायलों में खंडवा की मुन्नीबाई गवली,आशीष गवली, सिरपुर गांव के सुरेश जायसवाल, सिंगोट के दीपक पटेल, गुड़ी गांव के गुड्‌डू खान शामिल हैं।

इसी इलाके पहले भी हादसे हुए

अमरावती के पास मेलघाट इलाके में कई हादसे हो चुके हैं। इसी साल मार्च महीने में अमरावती से मेलघाट होते हुए एमपी जा रही यात्रियों से भरी हादसे का शिकार हो गई थी। परतवाडा सेमाडोह घटांग मार्ग पर घुमावदार सड़क पर ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से बस खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
इसी साल जुलाई महीने में अमरावती के पास मेलघाट के हाई पॉइंट के पास ही एक निजी ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई थी। यह बस सतपुड़ा रेंज के मेलघाट में खटकली के पास खाई में गिर गई थी। बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए थे। यह बस अकोट से धारणी आ रही थी, इस दौरान बस चालक ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस खाई में जा गिरी और 22 यात्री घायल हो गए। जिन्हें टेम्बु सोडा और अचलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।