भारत भवन में अखिल भारतीय सिन्धी नाट्य समारोह 28 और 29 सितंबर को,6 हास्य नाटक मंचित होंगे

65

भारत भवन में अखिल भारतीय सिन्धी नाट्य समारोह 28 और 29 सितंबर को,6 हास्य नाटक मंचित होंगे

 

भोपाल: भारत भवन में 28 सितंबर से द्वितीय अखिल भारतीय सिन्धी नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय समारोह में भोपाल के सिंधी रंग समूह और सिंधु दर्पण संस्थाओं सहित जयपुर,मुंबई,इंदौर,नागपुर के नाटक दल आ रहे हैं। इस साल फेस्टिवल में छह नाटक मंचित हो रहे हैं। सिन्धी साहित्य अकादमी की ओर से भारत भवन के सहयोग से यह समारोह जाने माने लेखक स्व सुंदर अगनानी,जयपुर की स्मृति में हो रहा है, जिसका संयोजन सिंधी रंग समूह द्वारा किया गया है।

समारोह के संयोजक श्री मनोहर अगनानी ने बताया कि समारोह में रोज तीन हास्य नाटक खेले जाएंगे। सिंधी भाषा में तैयार ये नाट्य प्रस्तुतियां शाम 6 बजे से शुरू होंगी। समारोह में प्रतिभागी निर्देशकों के साथ ही स्व सुंदर अगनानी सम्मान-2024 से चयनित ड्रामा डायरेक्टर सुश्री जूली तेजवानी,मुंबई को सम्मानित किया जाएगा। गत वर्ष स्व सुंदर अगनानी स्मृति प्रथम सिंधी नाट्य समारोह रविंद्र भवन में हुआ था।