Deepti Singh Selected in Team MP: रीवा की बेटी दीप्ति सिंह का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, विंध्य के लिए गौरव के क्षण: Dy CM शुक्ल

431

Deepti Singh Selected in Team MP: रीवा की बेटी दीप्ति सिंह का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, विंध्य के लिए गौरव के क्षण: Dy CM शुक्ल

भोपाल. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा की बेटी सुश्री दीप्ति सिंह के मध्यप्रदेश महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है, जिसके चलते आज उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि रीवा और पूरे विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उप मुख्यमंत्री ने सुश्री दीप्ति सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने दीप्ति के परिवारजनों को भी इस गौरवपूर्ण अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कामना की है कि वह भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।