Shivraj’s Gift to MP and CG: PM जनमन योजना के तहत MP की 86 और CG की 18 सड़कों को मिली मंजूरी
नई दिल्ली: Shivraj’s Gift to MP and CG: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
PM जनमन योजना के तहत MP की 86 और CG की 18 सड़कों को मंजूरी प्रदान की है।
मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रूपए की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है। इन सड़कों के निर्माण के बाद मध्यप्रदेश के अनुपपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में सड़कों का जाल बिछेगा। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी, 18 सड़कों को स्वीकृति प्रदान की गई है।छत्तीसगढ़ के 2 जिले कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 06 सड़कों को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1590.843 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है।
शिवराज ने कहा कि ये बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।