Blind Murder Revealed : रतलाम में अंधे कत्ल का 24 घंटों में खुलासा, 3 आरोपी पकड़ाए!
Ratlam : जिले के ग्राम रावटी थाना क्षेत्र में पीएचई सम्पवेल के चौकीदार की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घण्टों के भीतर खुलासा कर दिया मृतक बाला भाभर की हत्या उसी के साथी चौकीदार ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 22 सितम्बर को रावटी थाने में बाला (40) पिता बाबूलाल भाभर निवासी कुंवरपाड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सम्बन्ध में मर्ग कायम किया गया था। मृतक बाला भाभर के पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट हुआ था कि उसकी मौत सिर व पेट पर किसी कठोर वस्तु से आई चोटों की वजह से हुई थी। मिले तथ्यों के आधार पर रावटी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।
एसपी ने हत्या के इस प्रकरण को सुलझाने के लिए एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना रावटी, सायबर सेल और सीसीटीवी शाखा की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के साक्ष्यों तथा मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों को जुटाकर 3 संदेही अर्जुन पिता बापू गरवाल निवासी कुडी का टापरा, वीरेन्द्र उर्फ वीरु पिता मदनलाल निवासी माला की बीड और प्रभु पिता रामा खडिया निवासी मलवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या करने का राज उगल दिया।
एसपी अमित कुमार के मुताबिक मृतक बाला भाभर और आरोपी प्रभु खडिया दोनों ही पीएचई सम्पवेल पर चौकीदार के रुप में नियुक्त थे और अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करते थे। घटना वाली रात मृतक बाला भाभर की शिफ्ट रात ग्यारह बजे से थी, लेकिन वह 2 घण्टे पहले ही सम्पवेल पर पहुँच गया था। सम्पवेल पर प्रभु खडिया अर्जुन और वीरेन्द्र के साथ कमरे में बैठकर तीनों ने शराब पी। मृतक बाला ने उन्हें शराब पीने से मना किया और कमरे से बाहर कर दिया। इसी बात से क्रोधित होकर तीनों आरोपियों ने मृतक बाला के साथ जमकर मार-पीट की और लाठी से उसके सिर और पेट में वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई थी। रावटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड मांगा है।