Caught the Robbers : ज्वेलरी दुकान के मालिक से 17 लाख की लूट करने वाले पकड़ाए, पुलिस की गोली से एक घायल!

1276

Caught the Robbers : ज्वेलरी दुकान के मालिक से 17 लाख की लूट करने वाले पकड़ाए, पुलिस की गोली से एक घायल!

पुलिस ने CCTV फुटेज देखकर 10 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया!

Gwalior : यहां के डीडी नगर में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक से 3 बदमाशों ने 17 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर भाग गए। लूट की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस से उनकी भिड़ंत भी हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल भी हुआ।

महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुशवाह मार्केट के व्यापारी चाहत सोनी की श्री रामराजा ज्वेलरी ल नाम से दुकान है। चाहत सोनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। उनके पिता डिवाइडर के दूसरी तरफ खड़े इंतजार कर रहे थे। तभी तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और व्यापारी पर हमला कर दिया और लूट को अंजाम दिया।

घटना के दौरान एक बदमाश ने तुरंत गोली चला दी जो चाहत सोनी के जांघ में लगी। बदमाशों ने उनका बैग छीना जिसमें 1 लाख रुपए और 200 ग्राम सोना था। डिवाइडर के पास खड़े उनके पिता कुछ समझ पाते, उससे पहले ही तीनों बदमाश भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मिली, जिससे बदमाशों की पहचान की गई।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 17.45.56

10 हजार का इनाम घोषित

पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर ₹10-10 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस ने रातभर छापेमारी की और आखिरकार 10 घंटे में तीनों बदमाशों को बहता चौकी के पास खिरिया मिर्धा इलाके में पकड़ लिया। पुलिस को आता देख बदमाशों ने बाइक से फरार होने की कोशिश की।

बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अरुण चौहान, प्रमोद तोमर और राधा स्वामी जाटव के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि अरुण चौहान गिरोह का सरगना है और मुरैना का रहने वाला है। पुलिस की गोली लगने से घायल अरुण चौहान को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीनों बदमाश मुरैना के रहने वाले

पकड़े गए तीनों बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं और इन पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल, पिस्टल और लूट का बैग भी बरामद कर लिया। पुलिस अभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि लूटे गए बाकी के जेवरात और नकदी भी बरामद हो।