Big Announcement by CM Dr Yadav: पैरालंपिक खिलाड़ियों को एक करोड़ और सरकारी नौकरी देगी मध्यप्रदेश सरकार

168

Big Announcement by CM Dr Yadav: पैरालंपिक खिलाड़ियों को एक करोड़ और सरकारी नौकरी देगी मध्यप्रदेश सरकार

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ियों प्राची यादव, पूजा झा व कपिल परमार को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश सरकार शासकीय नौकरी और एक करोड़ रूपए प्रोत्साहन राशि देगी। मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा भी पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त ने कहा कि पैरा पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और मध्यप्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। पैरालंपिक खिलाड़ियों को आदर्श मानकर अन्य युवा भी अपने लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री श्री लखन पटेल, श्रीमती प्रतिमा बागरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, श्री हरीशंकर खटीक, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल मंचासीन रहे।

IMG 20240924 WA0128

*खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को सबके सामने लाएगा खेल विभाग-डॉ. मोहन यादव*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है। आज का दिन बड़े सौभाग्य का दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया में भारत का डंका बजाकर आज अमेरिका से वापस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी एक विराट सोच के व्यक्तित्व हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद खेलों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कभी नंगे पांव हमारे खिलाड़ी ध्यानचंद जी ने ओलंपिक में अपना लोहा मनवाया। मध्यप्रदेश की बेटी प्राची यादव एवं पूजा झा और कपिल परमार ने पैरालंपिक में देश को पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। सरकार सभी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। पैरालंपिक खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार सभी अखाड़ों और खेल विधाओं को प्रोत्साहित करेगी। आप सभी खिलाड़ी देश की गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक हैं। मैं तो चाहता हूं कि खेल प्रतियोगिताओं के सभी पदक भारत के खिलाड़ी जीतकर आएं। इसी विश्वास के साथ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम फहराते रहें।

IMG 20240924 WA0127

*पैरालंपिक खिलाड़ियों ने देश के अंदर इतिहास बनाने का कार्य किया – श्री विष्णुदत्त शर्मा*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आज पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित कर हम सब खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं कि ऐसी महान विभूतियों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश के अंदर इतिहास बनाने का कार्य किया है। मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी खिलाड़ी रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद खेलों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। खेल नीति बनाकर खेल प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने का कार्य किया है। पैरालंपिक खेलों में आज तक इतने पदक नहीं मिले। पैरालंपिक के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जैसा प्रदर्शन खिलाड़ी अब कर रहे हैं, यह प्रधानमंत्री जी की खेल नीतियों और खेलों को बढ़ावा देने से हो रहा है। हमारे पैरालंपिक खिलाड़ी भाई-बहनों को अब पदक लाने से कोई रोक नहीं सकता। मध्यप्रदेश और देश के युवाओं को इन पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। युवाओं को सीखना चाहिए कि जब यह अभाव को प्रभाव में बदलकर नाम रोशन कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते। युवाओं को पैरालंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा ने किया एवं आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार ने माना।