VC Entered Girls Hostel : बिना सूचना के RGNUL के VC गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में घुसे!
Patiala : यहां के राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। यह कार्यवाही छात्रों के आंदोलन को देखते हुए की गई। छात्रों ने कथित तौर पर बिना किसी पूर्व सूचना के गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में प्रवेश करने और लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कुलपति के इस्तीफे की मांग की।
इन आरोपों नकारते हुए वाइस चांसलर प्रो जयशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने लड़कियों के छात्रावास का निरीक्षण करने और आधी रात के बाद धूम्रपान और शराब पीने वाले छात्रों की पहचान करने के लिए दौरा किया। क्योंकि, उन्हें इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं। देर रात विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और छात्रों ने परिसर में स्थित वीसी के आवास के बाहर धरना दिया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि वीसी औचक निरीक्षण के लिए लड़कियों के हॉस्टल में दाखिल हुए। आरोप के अनुसार वह कुछ लड़कियों के कमरे तक भी पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि यह पूरी तरह से छात्राओं की निष्ठा और निजता की अवहेलना है। आरोप लगाया गया कि वीसी ने लड़कियों के पहनावे पर भी सवाल उठाए और इस तरह उनकी निजता का उल्लंघन हुआ।
छात्राओं का कहना है कि कुलपति का बिना बताए लड़कियों के कमरे में घुसे, इसका एक वीडियो भी सामने आया। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि इस कदम से उनके हॉस्टल में छात्राओं की प्राइवेसी का कथित तौर पर हनन हुआ है। छात्राओं का कहना है कि, कोई भी पुरुष सदस्य को छात्राओं के कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, चाहे उसके साथ कितनी भी महिला फैकल्टी सदस्य या गार्ड क्यों न हों। उन्होंने कहा कि यह, कुलपति का यह कदम छात्राओं की निष्ठा और निजता का पूर्ण उल्लंघन है।
विरोध बढ़ने पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर आनंद पवार ने शिकायतों की जांच के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन किया और सोमवार दोपहर छात्रों को सौहार्दपूर्ण चर्चा के लिए बुलाया। हालांकि कोई छात्र नहीं आया। प्रशासन ने विश्वविद्यालय को बंद करने का आदेश दिया और छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर आनंद पवार ने कहा कि विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेगा क्योंकि छात्र कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे हैं।