रतलाम जिला माहेश्वरी सभा की बैठक में सामाजिक गतिविधियों व सेवा प्रकल्पों का लिया निर्णय!
Ratlam : रतलाम जिला माहेश्वरी सभा की अहम बैठक शहर के कसारा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन पर रखी गई। जिसमें जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कमलनयन राठी एवं कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुभारंभ महेश वंदना से की गई। उसके पश्चात अध्यक्ष ने उद्बोधन देकर सभा के किए गए कार्यों के बारे में बताया। माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष डॉ बी एल तापड़िया द्वारा आगामी दिनों में जिला माहेश्वरी सभा द्वारा की जाने वाली सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
माहेश्वरी समाज के सचिव नरेंद्र बाहेती एवं कार्यकारिणी सदस्य व समाजसेवी गोविंद काकानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से आगामी दिनों में सामाजिक एवं सेवा कार्य के निर्णय के बारे में माहेश्वरी जिला सभा के प्रवक्ता राजेश दरक ने बताया कि आगामी दिनों में जिला सभा द्वारा एक पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।
जिला सभा द्वारा व्यापार मेले एवम समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन भी किए जाएंगे। थैलेसीमिया और स्किल सेल जैसी गंभीर बीमारी (अनुवांशिक) की रोकथाम के लिए पूरे जिले में जागृति शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने व शिक्षा हेतु जरूरतमंदों को अनुदान राशि द्वारा सहयोग दिया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के तहत आगामी दिनों में किसी एक रविवार को रामबाग मंदिर परिसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभा के सदस्यों द्वारा सेवा दी जाएगी। हर माह के आखिरी रविवार को मीटिंग रखी जाएगी।
सभा की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश सभा द्वारा जो अनाधिकृत संगठन चल रहा है उसका प्रदेश सभा द्वारा समर्थन किया जा रहा हैं वह गलत हैं। उसका विरोध पत्र महासभा को दिया जाएगा।
रतलाम जिला माहेश्वरी सभा की इस अहम बैठक में सभा के अध्यक्ष कमलनयन राठी, सचिव अविनाश लड्ढा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चिचानी , मीडिया प्रभारी प्रवक्ता राजेश दरक, रतलाम माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष डॉ बी एल तापड़िया, माहेश्वरी समाज सचिव नरेंद्र बाहेती, समाज के वरिष्ठ प्रहलाद लड्डा, दिनेश लड्डा, गोविंद काकानी, नरेंद्र चोखड़ा, महेश भंसाली, भूपेंद्र चिचानी, द्वारकादास भंसाली, राजेश चोखड़ा, सुनील लाठी, राजेश गोपाल चोखड़ा, एलएन धूत, सुनील डांगरा, विजय असावा आदि उपस्थित थे।