भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए अब डर लगने लगा है। राजधानी भोपाल में कल 434 नए मामले आए हैं जो एक दिन पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इंदौर में भी आज फिर से आंकड़ा 600 पार कर गया। आज 621 नए मामले दर्ज किए गए। ग्वालियर में 280 और जबलपुर में 152 नए मामले आए हैं। यह संख्या 1 दिन पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। सागर में पिछले 24 घंटो में 53 नए मामले सामने आए हैं। उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर भी लगातार मामले बढ़ने के समाचार मिल रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत है। एक सप्ताह में करीब 12 गुना वृद्धि हुई है।