Jam With Dead Body : मृतकों के शव रखकर चक्काजाम, 50 लाख मुआवजे की मांग!
उज्जैन में शुक्रवार शाम दीवार गिरने से 2 मौत हुई और 2 घायल हुए थे!
Ujjain : महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने शुक्रवार को दीवार ढहने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को मृतक युवक के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए आगर रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
तेज बारिश के दौरान महाकाल मंदिर के पास महाराज वाड़ा स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने से चार लोग चपेट में आए थे, जिनमें फरीन राठौर और अजय योगी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अजय का शव मोहन नगर चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर एसडीएम एलएन गर्ग और सीएसपी सुमित अग्रवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजन 50 लाख रुपए मुआवजे, सरकारी नौकरी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। मामले की गहन जांच की जा रही है, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
प्रदेश शासन के राज्य मंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आज दोपहर महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके पूर्व, मंत्री ने मंदिर के समीप हुए हादसे के स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव भी उनके साथ थीं।