Sulli Deals : दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड को इंदौर से पकड़ा

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर मोबाइल एप पर नीलामी के लिए डाला गया

677

 

Indore : दिल्ली पुलिस ने इंदौर से ‘सुल्ली डील्स’ एप बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ एप मामले में पहली गिरफ्तारी है। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के इस मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था। पकड़ा गया आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर (Onkareshwar Thakur) ने इंदौर के IPS एकेडमी से BCa किया है। वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप में रहता है।

इसी तरह के एक एप ‘बुलीबाई’ के बाद अब ‘सुल्ली डील्स’ एप (Sulli Deals app) का मास्टरमाइंड भी रविवार को पकड़ लिया गया। IFSO के पुलिस उपायुक्त (DCP) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर पर उस समूह का सदस्य है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए विचारों को साझा किया जाता है। अधिकारी के मुताबिक, उसने गिटहब पर कोड विकसित किया। गिटहब तक पहुंच समूह के सभी सदस्यों की थी. मुस्लिम महिलाओं की फोटो को समूह के सदस्यों ने अपलोड किया था।