मन्दसौर के इंजीनियर आदित्य को इंटरनेशनल अवॉर्ड

मन्दसौर के इंजीनियर आदित्य को इंटरनेशनल अवॉर्ड

एक्रोपोलिस इंदौर में सम्पन्न हुआअंतरराष्ट्रीय सेमिनार

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर के छात्र रहे इंदौर में अध्ययनरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर डॉ आदित्य चंद्रे के शोध कार्य को इंटरनेशनल सेमिनार में बेस्ट रिसर्च पेपर अवॉर्ड के लिये चयनित किया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भारत सहित आठ अन्य देशों के इंजीनियर एवं विशेषज्ञ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर इंदौर एवम् कंप्यूटर सोसायटी मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “एक्रोसेट 2024” अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन इन्दौर में हुआ.

WhatsApp Image 2024 10 03 at 15.37.29 1

समारोह का शुभारंभ आई ट्रिपल ई मध्य प्रदेश के डॉ. गौतम तोमर, डॉ.दुर्गेश मिश्र, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रतिष्ठित डॉ. जयंतीलाल भण्डारी, प्रो. अतुल भरत, डॉ. एस, सी, शर्मा, तथा श्री कमल कुमार सेठी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ, जिसमें भारत अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, माल्टा, तुर्की सहित अन्य आठ देशों के इंजीनियर, प्रोफेसर तथा उद्योगपतियों ने सहभागिता की तथा इस इंटरनेशनल सेमिनार में दो सौ से अधिक शोध पत्रों का वाचन हुआ।

27 एवं 28 सितंबर दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार “एक्रोसेट 2024” के इस आयोजन में मन्दसौर के डॉ. आदित्य रमेशचंद्र चन्द्रे के शोध प्रबन्ध को श्रेष्ठ शोध प्रबन्ध के रूप में चयनित किया गया, इसके बारे में बताया गया कि सॉफ्ट वेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रस्तुत यह शोध कार्य पैरालिसिस तथा कोमा में चले गए मरीजों के उपचार में शल्य चिकित्सा विशेषतः न्यूरोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े हुए चिकित्सकों पर्याप्त सहायता मिलेगी तथा उपचार का नया मार्ग प्रशस्त होगा और रोगियों को चिकित्सा राहत मिल सकेगी।

WhatsApp Image 2024 10 03 at 15.46.13

मन्दसौर के युवा इंजीनियर डॉ. आदित्य चन्द्रे की इस उपलब्धि पर मंदसौर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा. जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया,विधायक विपिन जैन पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला शिक्षाविद एवं मन्दसौर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ रवींद्र कुमार सोहोनी सीनियर फिजिशियन डॉ विजय शंकर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार एवं जनपरिषद अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, वैश्य सम्मेलन के नरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश पालीवाल, समाजसेवी कारुलाल सोनी, विनोद मेहता सार्थक संस्था अध्यक्ष डॉ उर्मिला सिंह तोमर, संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, साहित्य परिषद अध्यक्ष नरेंद्र भावसार, सचिव नंदकिशोर राठौड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला दशपुर जागृत संगठन के डॉ देवेंद्र पुराणिक सत्येंद्र सिंह सोम बी एस सिसोदिया आदि ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

ज्ञातव्य है की डॉ. आदित्य चन्द्रे शहर के शिक्षाविद एवं चिंतक श्री रमेशचंद्र चन्द्रे तथा भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बिंदु चन्द्रे के ज्येष्ठ पुत्र है।