Excise Officer Suspended: दुकानों में ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला – आबकारी अधिकारी निलंबित,4 अफसरों की टीम ने की थी जांच

567
Suspend

Excise Officer Suspended: दुकानों में ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला – आबकारी अधिकारी निलंबित,4 अफसरों की टीम ने की थी जांच

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

महासमुंद : जिले के आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर चार अफसरों की टीम ने महासमुंद जिले की दुकानों की जांच की। जांच में दो दुकानों तुमगांव और झलप में ज्यादा कीमत पर शराब बचते हुए कर्मचारी पाए गए। कर्मचारी बिना बेच और वर्दी के ही दुकान में काम करते पाए गए। इसी अव्यवस्था के चलते जिला आबकारी अधिकारी पर गाज गिरी है।

IMG 20241004 WA0012

निलंबन अवधि में आबकारी अधिकारी का मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय रायपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।