Action on Filth : गंदगी देखकर निगम कमिश्नर गुस्सा, कई की छुट्टी, NGO पर 5 हजार जुर्माना!

613
Action on Filth

Action on Filth : गंदगी देखकर निगम कमिश्नर गुस्सा, कई की छुट्टी, NGO पर 5 हजार जुर्माना!

ठेकेदार पर पेनल्टी और जोनल अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश!

Indore : निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा जोन क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 83 में अटल गार्डन गुमास्ता नगर में सफाई व्यवस्था, शौचालय एवं गार्डन के निकलने वाले वेस्ट से प्रोसेसिंग प्लांट एवं गुमास्ता नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उद्यान, शौचालय में सफाई व्यवस्थित नहीं पर झोन 15 वार्ड 83 स्वास्थ्य दरोगा विशाल नरवाले व राजेश वर्मा गार्डन दरोगा को निलंबित किया गया। हरीश पटेल प्रभारी वार्ड 83 गार्डन (विनिमित) को हाजिरी से मुक्त किया गया।

गुमास्ता नगर में सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एनजीओ संस्था बेसिक पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद आयुक्त वर्मा ने बियाबानी में कचरा वाहन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 8 में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर दरोगा को निलंबित किया गया।

WhatsApp Image 2024 10 04 at 19.17.01

जोन क्रमांक 2 महू नाका रोड पर रोड रिपेयरिंग नहीं होने पर ठेकेदार पर पेनल्टी और जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत स्कीम नंबर 98 मूसाखेड़ी क्षेत्र में स्थित बालाजी हॉस्पिटल द्वारा सड़क पर कचरा एवं गंदगी फैलाने पर 25 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा जोनल अधिकारी नदीम खान एवं अन्य उपस्थित थे।

Also Read: Fake IAS Officer : दुष्कर्म के आरोपी का IAS अधिकारी होने का दावा झूठा!

हॉस्पिटल का कचरा फुटपाथ पर खुले में

स्कीम नंबर 94 के रहवासियों द्वारा शिकायत की गई थी, कि स्कीम नंबर 98 मूसाखेड़ी सर्विस रोड स्थित बालाजी हॉस्पिटल द्वारा कचरा फुटपाथ पर खुले में रखा जा रहा है। जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने स्वास्थ्य टीम को मौका स्थल पर भेजा। जहां रहवासियों द्वारा दी गई सूचना सही निकली जिस पर अस्पताल प्रबंधक को मौका स्थल पर बुलाकर 25 हजार का स्पॉट फाइन किया एवं भविष्य में दोबारा कभी ऐसा न हो अस्पताल से लिखित में भी लिया गया।