Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन पर बन रहा नया हाइड्रेंट, 2.76 करोड़ रुपए है लागत

38

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन पर बन रहा नया हाइड्रेंट, 2.76 करोड़ रुपए है लागत

 

भोपाल। भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के कोचों में यात्रियों को पानी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, भोपाल स्टेशन पर नया हाइड्रेंट बनाया जा रहा है। 2.76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस नए हाइड्रेंट को क्विक वॉटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है। इसके जरिए 24 कोच वाली ट्रेन में महज 8 मिनट में पानी भर जाएगा। अभी इस काम में 10 से 12 मिनट लगते हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3, 4 व 5 पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम शुरू किया जा रहा है। अभी प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 2 पर यह सुविधा है। इससे दो दर्जन बोगियों वाली ट्रेन में भी महज 8 मिनट में पानी भर जाएगा।

रेल अधिकारियों के मुताबिक इस सिस्टम को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लिंक कर दिया जाएगा। नए क्विक वॉटरिंग सिस्टम का फायदा दिल्ली व रतलाम तरफ जाने वाली ट्रेनों को खास तौर पर मिलेगा। अभी इन ट्रेनों को शंटिंग कर प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 2 पर पानी भरने ले जाना पड़ता

है।