Hamidia Hospital: हमीदिया में बिना स्मार्ट फोन के नहीं मिलता इलाज,आफलाइन OPD पर्ची बनना बंद

226

Hamidia Hospital: हमीदिया में बिना स्मार्ट फोन के नहीं मिलता इलाज,आफलाइन OPD पर्ची बनना बंद

 

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में उन लोगों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या जो इसे ठीक से चलाना नहीं जानते। दरअसल आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABH) की स्कैन एंड शेयर स्कीम के जरिए मरीजों का डेटा आॅनलाइन करने के लिए पर्चे आॅनलाइन ही बन रहे हैं। इसके लिए यहां लगाए क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ता है और मोबाइल में आभा एप भी डाउनलोड करना पड़ता है। रोजाना 100 से अधिक मरीज बिना इलाज लौट रहे है।

कई लोग ऐसे आते हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं होता। जिनके पास होता है उनमें से कई इसे ठीक से चलाना नहीं जानते।

आॅफलाइन व्यवस्था बंद कर दी गई है इसके चलते रोजाना विवाद की स्थिति भी बन रही है। रोज 70-80 मरीज तो बगैर इलाज कराए ही लौट रहे हैं। मरीज और उनके परिजन आॅफलाइन पर्ची देने का कहते हैं तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी मना कर देते हैं। यहां कोई वॉलंटियर भी नहीं जो मरीजों या उनके परिजन की आॅनलाइन पर्ची बनवाने में मदद कर सकें।