Weather Update: MP में आज बारिश की संभावना, मुंबई, गोवा सहित कई इलाकों में घनघोर बारिश के आसार

2629

Weather Update: MP में आज बारिश की संभावना, मुंबई, गोवा सहित कई इलाकों में घनघोर बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

दक्षिण से चल रहे बादलों का रेला अब कर्नाटक और महाराष्ट्र से गुजर रहा है। यह अब दक्षिणी गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश को प्रभावित करेगा। भारी बारिश की संभावना महाराष्ट्र के मुंबई सहित समुद्र से लगे इलाकों में है। यहां पर बादलों की स्थिति चक्रवात और तूफान जैसी दिखाई देती है। आज शाम तक यहां घनघोर बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग से बादलों का रैला महाराष्ट्र से प्रवेश करेगा जो निमाड़ मालवा में बारिश कर सकता है और जिसकी संभावना प्रदेश के मध्य भोपाल तक भी हो सकती है। अलावा राजस्थान के मार्फत पश्चिमी बादलों का आगमन भी मध्य प्रदेश की ओर मामूली रूप में है। इसलिए प्रदेश के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

 

इधर भारत की पूर्व दिशा से बादलों का आगमन जारी है और अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में खासे बादल जमा हो सकते हैं l इसके अलावा केरल में भी बारिश की संभावना नजर आ रही है।