Lokayukta Trap : पटवारी को किसान से 40 हज़ार रुपए लेते पकड़ा

नक्शा बटांकन करने के एक लाख रुपए मांगे थे, पहली क़िस्त लेने धराया

726

Indore : कमल चौधरी को अपनी जमीन का नक्शा बटांकन कराना था। इसके लिए उन्होंने सुबोध सुमेले जो संपर्क किया जो हल्का न. 41 दर्जी कराडिया तहसील सांवेर के पटवारी हैं।

पटवारी ने उन्हें बताया गया कि इसके लिए पड़ोस के भू-मालिकों से भी सहमति लेनी पड़ेगी और इसमें आपको 1 लाख रुपया ख़र्च भी करने पड़ेंगे।

इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की। लोकायुक्त के कहने पर उन्होंने रिश्वत मांगे जाने की बात फोन पर की और उसकी रिकॉर्डिंग की। बातचीत के दौरान 85 हज़ार रुपए रिश्वत लेना तय हुआ।

बातचीत के समय ही पटवारी ने 5 हज़ार रुपए ले लिए गए थे।

आज 10 जनवरी को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 40 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी सुबोध सुमेले को ग्राम पंचायत दर्जी कराडिया के प्रांगण में लोकायुक्त ने ट्रैप किया।

रिश्वत की राशि आरोपी ने अपने बैग में में रख ली थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।