Property Boom : नवरात्रि में 1200 करोड़ी दशहरा महोत्सव, 5 दिन में हुए करोड़ों के सौदे

नवरात्रि के 9 दिनों में सिर्फ 6 दिन हुआ पंजीयन कार्यालयों में काम, रजिस्ट्री कराने सुबह से उमड़े लोग

179

Property Boom : नवरात्रि में 1200 करोड़ी दशहरा महोत्सव, 5 दिन में हुए करोड़ों के सौदे

भोपाल:राजधानी के प्रॉपर्टी बाजार में इन दिनों जमकर बूम देखने को मिल रहा है। शहर के बिल्डरों और इंवेस्टरों को जिसका इंतजार था, वह माहौल अब साफ दिखने लगा है। नवरात्रि में भोपाल का प्रॉपर्टी बाजार लगभग 1200 करोड़ रुपए से पार निकल गया है। नवरात्रि के बीते पांच दिनों में अब तक करीब 2100 से ज्यादा रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। इसमें करोड़ों रुपए के सौदे हुए हैं। इससे एक तरफ जहां प्रॉपर्टी बाजार उठ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शासन को भी बढ़िया राजस्व मिल रहा है। शहर के चारों पंजीयन दफ्तरों में सुबह से ही रजिस्ट्रियां और पंजीयन कराने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि पर्व में आज यानी गुरुवार को अंतिम दिन पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। इसके बाद अब लगातार तीन दिन अवकाश होने के कारण शहरवासी आज भी अपने पंजीयन संबंधी काम निपटा रहे हैं। पंजीयन विभाग के अनुसार गत दिवस यानी बुधवार को ही 500 से ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं। आज भी यह संख्या इससे ज्यादा होने की संभावना है।

जिले के आईएसबीटी, परी बाजार, 12 दफ्तर और बैरसिया स्थित पंजीयन दफ्तरों में आज सुबह से ही प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। भोपाल जिले में आम दिनों में रोजाना 150 से 200 तक रजिस्ट्रियां होती हैं, लेकिन इन दिनों इनकी संख्या दोगुनी हो गई है। पंजीयन कार्यालयों के अनुसार, सबसे ज्यादा प्लॉट और फ्लैट की रजिस्ट्री हुई हैं, जबकि जमीन और री-सेल वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कम हुई। विभागीय सूत्रों का दावा है कि इस दशहरा पर्व में शासन को 150 करोड़ रुपए से अधिक की आय होने की उम्मीद है। इसके बाद दीवाली के आसपास फिर से पंजीयन अधिक होने के कारण स्लॉट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।